संगम के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण
संगम विश्वविद्यालय, भीलवाड़ा के मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के व्याख्याता वरूण शेखर भण्डारी एवं विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में जे.के.टार्यस, कांकरोली में बी.टेक एवं डिप्लोमा के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण कराया। वहाॅ पर उन्हें विभिन्न प्रकार के टायरों और टायरों को बनाने वाले कच्चे माल की भी जानकारी दी गई। टार्यस के बनाने के उपरान्त उनके परीक्षण सम्बन्धी विभिन्न आयामों के बारे में बताया गया। यह भ्रमण जे.क.े टायरस के विनोद कुमार के सानिध्य में कराया गया।